पुजारी की लाश मिली….मंदिर से 300 मीटर दूर गड्ढे में मिला शव, मुंह में खून के छींटे

मृतक पुजारी राजनाथ तिवारी। (image: ट्विटर)
मृतक पुजारी राजनाथ तिवारी। (image: ट्विटर)

Balia: उत्तर प्रदेश के बलिया में एक पुजारी की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। शव मंदिर से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक गड्ढे में मिला है। बॉडी के पास एक खाली लोटा भी मिला है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

दिल दहला देने वाली यह घटना बलिया के बाँसडीह की है। मृतक पुजारी की पहचान राजनाथ तिवारी उर्फ श्रृंगारी महाराज के रूप में को गई है। मृतक इसी गांव के रहने वाले थे। ये दिनभर मंदिर में ही रहते। यहीं पूजा-पाठ की जिम्मेदारी निभाते थे। इसके बाद शाम को मंदिर से करीब एक किलोमीटर दूर अपने घर चले जाते थे।

लाश पर खून के छींटे
घटना को लेकर प्रत्यक्षर्शियों ने बताया कि मृतक की लाश पर खून के छींटे हैं। पुजारी के हाथों में मिट्टी फंसी मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि राजनाथ तिवारी बेहद सज्जन व्यक्ति थे। वे किसी तरह का व्यसन नहीं करते थे। उनकी गांव में किसी से लड़ाई भी नहीं थी

पुजारी का अपना कोई परिवार नहीं था। वो अपने भाई के परिवार के साथ रहते थे। पूरे घटनाक्रम में फिलहाल पुलिस और फारेंसिक टीम ने मौके पर सबूत इकट्ठा किए हैं। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।