चंद्रशेखर रावण कई मासूम लड़कियों की ज़िंदगी बर्बाद कर चुका है, वाल्मीकि समाज की लड़की ने जारी किया वीडियो, लगाए कई गंभीर आरोप

वीडियो कॉल में रोते चंद्रशेखर रावण
वीडियो कॉल में रोते चंद्रशेखर रावण

दिल्ली: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर विदेश में पढ़ाई कर रही एक दलित लड़की ने बड़ा आरोप लगाया है। स्विट्ज़रलैंड में Ph.D कर रहीं रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर रावण का एक रोता हुआ वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देख रहा है कि चन्द्रशेखर वीडियो कॉल में हैं। वीडियो में चंद्रशेखर रोते दिख रहे हैं।

चंद्रशेखर पर विश्वासघात का लगाया आरोप

ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए रोहिणी घवारी ने लिखा कि यही झूठे आंशू दिखा दिखा कर मुझे विश्वास करने पर मजबूर कर दिया !! मेरी गलती सिर्फ़ इतनी थी की मैंने इन्हें सच्चा आंदोलनकारी इंसान मान लिया और साथ देने खड़ी हो गई !!
जिस समाज से में इतना प्यार करती हूँ विदेश में रहकर भी उनके लिए सोचती हूँ उन्ही नज़रों में मुझे झूठा साबित कर दिया !!

मैंने एक सच्ची लड़की होने की बहुत सज़ा भुगत ली मेरी मानसिक पीड़ा यहाँ अकेले रह कर ख़ुद को सम्भालना सिर्फ़ में ही जानती हूँ !!

अब कभी जीवन में किसी मर्द पर भरोसा नहीं कर पाऊँगी इसलिए शादी रिश्ते जैसी चीज़ो से बहुत दूर हो चुकी हूँ !! अब मेरा बचा हुआ जीवन देश और समाज को समर्पित !!


मैं झूठे आरोप झेल झेल के थक गई हूँ अब जब भी कुछ अच्छा करती हूँ लोग मेरा चीरहरण करना शुरू कर देते है !!
एक लड़की होने की खूब सज़ा मिल रही है मुझे !! जैसे पूरा समाज बेवक़ूफ़ बन रहा है में भी बन गई !! मैंने तो पूरी ईमानदारी से दूसरे देश में रहकर भी साथ निभाया था यही सोच के त्याग था की समाज के लिए दोनों मिलकर कुछ अच्छा करेंगे !!


रोहिणी घावरी पहले भी लगा चुकी हैं आरोप

उत्तर प्रदेश के नगीना से चुनाव लड़ रहे ‘भीम आर्मी’ के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद पर रोहिणी पहले भी आरोप लगा चुकी हैं । रोहिणी घावरी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं वो कि वो चंद्रशेखर आज़ाद ‘रावण’ के साथ रिलेशनशिप में थीं और उन्हें धोखा मिला। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के सफाई कर्मचारी की बेटी रोहिणी वाल्मीकि समाज से आती हैं। जो अभी स्विट्जरलैंड में रह कर PHD कर रही हैं।